NEXT 21 अप्रैल, 2025। सोमवार रात्रि को अभी 2 जगह दुर्घटनाएं हुई जिसमें हेमासर फांटे के आगे एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है, और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

वहीं, श्रीडूंगरगढ़ से कालू की ओर जाने वाले मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा श्रीडूंगरगढ़ और गुसाईंसर बड़ा गांव के बीच निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार कालू गांव की ओर से आ रही थी, जबकि मोटरसाइकिल सवार सामने से आ रहे थे। टक्कर में कार में सवार एक युवक एवं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।

कार में सवार युवक की पहचान कालू गांव निवासी कानाराम पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। वहीं मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं तथा बाइक सवारों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके।