NEXT 22 अप्रैल, 2025। बीकानेर जिले की नोखा नगरपालिका में 15 अप्रैल 2025 को एक निर्णय के तहत अध्यक्ष नारायण झंवर का निर्वाचन अवैध घोषित कर निरस्त कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप अध्यक्ष पद रिक्त हो गया।
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1)(0)(क) के अंतर्गत राज्य सरकार ने वार्ड संख्या 11 से पार्षद निर्मल कुमार भूरा को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया। आदेशानुसार भूरा ने 22 अप्रैल 2025 को अध्यक्ष पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों, पार्षदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भूरा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।