#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ा, प्रशासन अलर्ट, श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय मित्तल ने किया औचक निरीक्षण

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 22 अप्रैल, 2025। प्रदेश में लगातार बढ़ रही तेज गर्मी और लू के चलते तापघात (हीट स्ट्रोक) जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय मित्तल ने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही मित्तल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुसाईंसर और कितासर का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. मित्तल ने अस्पताल की ओपीडी, डीडीसी काउंटर, डॉक्टर चैंबर, भर्ती वार्ड और तापघात वार्ड का जायजा लिया। तापघात वार्ड में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने तत्काल एयर कंडीशनर लगाने के निर्देश दिए।

स्वच्छता में मिली लापरवाही, दी सख्त चेतावनी
अस्पताल की साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर डॉ. मित्तल ने संबंधित सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई और स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए मरीजों को स्वच्छ और आरामदायक वातावरण देना प्राथमिकता होनी चाहिए।

ऑक्सीजन प्लांट और लैब की भी जांच
निरीक्षण के दौरान डॉ. मित्तल ने ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी लैब और अन्य आवश्यक विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के आदेश दिए।

इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, अस्पताल प्रभारी डॉ. एस. के. बिहाणी, रमाकांत शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 21 अगस्त को रवाना होगा न्यू सुखी संघ, हंसराज माली बने अध्यक्ष🟢 विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, बोले- “रक्तदान की सेवा सच्ची श्रद्धांजलि है”🟢 तेंदुए की अफवाह से मची हलचल, वन विभाग ने किया स्पष्ट- दिखा वन्य जीव ‘मरू बिल्ली’, देखें वीडियो🟢 सुखी संघ सेवा समिति: रामदेवरा पदयात्रा 21 अगस्त को रवाना होगी, इस बार रजत जयंती वर्ष में होगा भव्य आयोजन🟢 विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर से संकल्प: “Skills- Startups- Sports – नए भारत का अमृतकाल”🟢 बीएलओ को ऐप से लेकर फार्म तक दी गई पूरी जानकारी🟢 परसनेऊ स्टेशन पर दो दिन रुकेंगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, दादोजी महाराज हनुमान मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला🟢 एडीजे कोर्ट का फैसला: पत्नी की जलकर मौत के मामले में पति को बरी किया, गवाहन प्रकरण को साबित नहीं कर पाई🟢 बीकानेर कोर्ट में तैनात पीपी रिश्वत लेते दबोचा, नोट चबाने लगा; पहले ले चुका था 500, अब शेष 500 लेते पकड़ा गया🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार