NEXT 22 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुसाईंसर बड़ा में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना तथा पृथ्वी को बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करना था।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कैलाश चंद्र शर्मा और कथावाचक पंडित किशोर की अगुवाई में विद्यालय परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए पौधारोपण किया गया। पालसिए लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में वार्ड पंच सोहन राम सारण, टीकूराम गोदारा, रेवंत राम शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शाला स्टाफ से रोहिताश सैनी, मंजू माटोलिया, भंवरलाल जाखड़, कन्हैयालाल स्वामी, पिथा राम, गिरधारीलाल, निशा, शर्मीला, राधा, वरिष्ठ सहायक रामनाथ, एलडीसी मनप्रीत कौर और प्रीति देवी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सभी ने एक स्वर में पृथ्वी को बचाने तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग, भूमि प्रदूषण और पारिस्थितिकी संकट जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और भावी पीढ़ी को जागरूक करने की अपील की।