#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ की प्रतिभाओं ने UPSC में चमकाया नाम, पहले प्रयास से लेकर संघर्ष तक की कहानियाँ बनीं प्रेरणा

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 22 अप्रैल, 2025। राजस्थान के ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। UPSC 2024 की परीक्षा में बीकानेर जिले के विभिन्न इलाकों से युवाओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

160वीं रैंक के साथ हरिओम पांडिया ने रचा इतिहास
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास निवासी हरिओम पांडिया ने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा में 160वीं रैंक हासिल कर सभी को चौंका दिया। 22 वर्षीय हरिओम, जो वर्तमान में लॉ के छात्र हैं, 10वीं कक्षा में राजस्थान टॉपर रह चुके हैं। उनकी बहन निर्मला पांडिया हाल ही में राजस्थान पुलिस सेवा में चयनित हुई हैं। इस सफलता के बाद पूरे परिवार और गांव में हर्षोल्लास का माहौल है।

सरला जाखड़ ने छोड़ी दो सरकारी नौकरियां, 593वीं रैंक से रचा कीर्तिमान
श्रीडूंगरगढ़ तहसील के इंदपालसर हीरावतान गांव की सरला जाखड़ पुत्री शंकरलाल जाखड़ ने पांचवें प्रयास में UPSC परीक्षा में 593वीं रैंक हासिल की है। सरला पूर्व में केंद्र सरकार की दो नौकरियों में चयनित हो चुकी थीं, लेकिन उन्होंने सिविल सेवा में जाने का सपना नहीं छोड़ा। कोलकाता में रहते हुए प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरला ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की। अब उनकी सफलता से गांव और ननिहाल दोनों स्थानों पर उत्सव का माहौल है।

ममता जोगी ने नौकरी करते हुए पाई सफलता, 921वीं रैंक हासिल
श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली ममता जोगी ने हिंदी व्याख्याता के पद पर कार्य करते हुए UPSC में 921वीं रैंक प्राप्त की है। 28 वर्षीय ममता ने जयपुर और दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की। उनके परिवार ने इस उपलब्धि पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

प्रेरणा बनी ये सफलताएं
तीनों युवाओं की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि चाहे संसाधन सीमित हों या रास्ते कठिन, अगर लक्ष्य स्पष्ट और हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। इन सफलताओं से न केवल परिवार और गांव गौरवान्वित हुए हैं, बल्कि प्रदेश के अन्य युवाओं को भी नई प्रेरणा मिली है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 21 अगस्त को रवाना होगा न्यू सुखी संघ, हंसराज माली बने अध्यक्ष🟢 विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, बोले- “रक्तदान की सेवा सच्ची श्रद्धांजलि है”🟢 तेंदुए की अफवाह से मची हलचल, वन विभाग ने किया स्पष्ट- दिखा वन्य जीव ‘मरू बिल्ली’, देखें वीडियो🟢 सुखी संघ सेवा समिति: रामदेवरा पदयात्रा 21 अगस्त को रवाना होगी, इस बार रजत जयंती वर्ष में होगा भव्य आयोजन🟢 विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर से संकल्प: “Skills- Startups- Sports – नए भारत का अमृतकाल”🟢 बीएलओ को ऐप से लेकर फार्म तक दी गई पूरी जानकारी🟢 परसनेऊ स्टेशन पर दो दिन रुकेंगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, दादोजी महाराज हनुमान मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला🟢 एडीजे कोर्ट का फैसला: पत्नी की जलकर मौत के मामले में पति को बरी किया, गवाहन प्रकरण को साबित नहीं कर पाई🟢 बीकानेर कोर्ट में तैनात पीपी रिश्वत लेते दबोचा, नोट चबाने लगा; पहले ले चुका था 500, अब शेष 500 लेते पकड़ा गया🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार