NEXT 23 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के सेरूणा जीएसएस के समीप स्थित झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टरों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही देर में नगर पालिका की दमकल भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक दृष्टि में गर्मी और सूखी झाड़ियों को इसका कारण माना जा रहा है।