NEXT 23 अप्रैल, 2025। नेशनल हाईवे-11 पर सेरूणा-गुसांईंसर सड़क मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात एक तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी की टक्कर से एक ऊंटनी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सेरूणा थाने से हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को सड़क से साइड में करवाकर यातायात को सुचारु करवाया।

घटना की जानकारी मिलते ही मृत ऊंटनी का मालिक चाँद सिंह पुत्र भीख सिंह निवासी झंझेऊ भी मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि ऊंटनी रात को घर नहीं लौटी थी, जिस पर वह उसे ढूंढने निकले। खोजबीन के दौरान यह ऊंटनी दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मृत मिली।
पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ा किया है तथा गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।