NEXT 23 अप्रैल, 2025। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु संगीतकार भर्ती (01/2026) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)। इसके अलावा, आवेदकों का 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
भर्ती से संबंधित सभी नियमों और दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार वहीं से ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना में संगीत के क्षेत्र में सेवा का यह एक सुनहरा अवसर है, जो देश सेवा के साथ-साथ प्रतिभा को मंच प्रदान करता है।