NEXT 24 अप्रैल, 2025। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम की विचारधारा “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
इस क्रम में श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी संदीप भारतीय को तथा कोलायत तहसील अध्यक्ष का दायित्व रुघाराम बीठनोक को सौंपा गया है।
नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष संदीप भारतीय ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प भी दोहराया।
इस नियुक्ति पर क्षेत्र के अम्बेडकरवादी समाजसेवियों व कार्यकर्ताओं द्वारा संदीप भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी जा रही हैं।