NEXT 24 अप्रैल, 2025। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय ढर्रे में व्यापक बदलाव के संकेत दिए। उन्होंने माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में पांच वर्ष से अधिक समय से जमे सभी कार्मिकों को हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में कोई भी फाइल 15 दिन से अधिक नहीं रुकेगी। फाइलों को रोकने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पेंडिंग फाइलों का निस्तारण आगामी 45 दिनों में करने के निर्देश दिए और तीन दिन के भीतर सभी लंबित फाइलों की सूची जयपुर भिजवाने को कहा।
एक डीईओ सस्पेंड, दूसरे का डेपुटेशन खत्म
बैठक के दौरान आदेशों की अवहेलना पर डीईओ (डीपीसी) राकेश कुमार ढल्ला को सस्पेंड करने और डीईओ (भर्ती) किशन दान चारण का डेपुटेशन समाप्त कर उन्हें मूल पदस्थापना पर भेजने के निर्देश दिए गए।
25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य
शिक्षा मंत्री ने मानसून के दौरान 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया। इसके तहत प्रत्येक छात्र प्रतिदिन 10 और प्रत्येक शैक्षिक कार्मिक 15 पौधे लगाएगा। इस प्रकार एक माह में छात्र 300 और कार्मिक 450 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देंगे।
यंग डीईओ की भर्ती की पहल
दिलावर ने डीईओ की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैसे कम उम्र में युवा आईएएस बन सकते हैं, वैसे ही युवा डीईओ भी बनाए जाएं ताकि निर्णय लेने में तत्परता और नई ऊर्जा आ सके।
कक्षा में मोबाइल प्रतिबंध, भ्रष्ट शिक्षकों के नाम बोर्ड पर
शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि शिक्षक मोबाइल लेकर कक्षा में प्रवेश नहीं करें। मोबाइल प्रिंसिपल कक्ष में जमा कर कक्षा में जाएं। साथ ही, भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता में लिप्त शिक्षकों के नाम स्कूल बोर्ड पर सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए।
घुमंतू बच्चों के लिए लचीला रवैया
उन्होंने कहा कि घुमंतू बच्चों का स्कूल में प्रवेश कागजात के अभाव में नहीं रोका जाए। पहले प्रवेश दिया जाए, बाद में दस्तावेज तैयार कराए जाएं। इसके लिए घुमंतू समुदाय के लिए विशेष वाहन व शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक गोपालराम बिरदा, संयुक्त निदेशक रमेश हर्ष सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।