NEXT 26 अप्रैल, 2025। कस्बे के मुख्य बाजार में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक युवक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आडसर बास निवासी धीरज पारीक ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में शिकायत दी कि कस्बे के बाजार में दुकान संचालित करने वाला अनीश पुत्र युसुफ छींपा ने पहलगाम हमले को लेकर आतंकियों का समर्थन करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे भावनाएं आहत हुईं।
धीरज की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनीश को थाने बुलाया और पूछताछ शुरू की। हैडकांस्टेबल धमेन्द्र मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान अनीश उत्तेजित हो गया, जिसके चलते उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 170 (शांतिभंग) के तहत गिरफ्तार किया गया।