NEXT 28 अप्रैल, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास, श्रीडूंगरगढ़ में यूपीएससी परीक्षा में चयनित ममता जोगी (पुत्री विजयलाल जोगी, श्रीडूंगरगढ़) और सरला जाखड़ (पुत्री शंकरलाल जाखड़, इंदपालसर हीरावतान) का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने चयनित प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र, साफा और शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके माता-पिता का भी माल्यार्पण कर सम्मान जताया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि ममता और सरला ने कठिन परिश्रम से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं से ऐसी प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। छात्रावास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि बेटियां आज देश की शीर्ष प्रशासनिक सेवाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने बालिका शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक संसाधन विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई।

समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया ने छात्रावास प्रबंधन समिति को ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु सामूहिक सहयोग का आह्वान किया। साहित्यकार श्याम महर्षि ने चयनित प्रतिभाओं का अभिनंदन करते हुए युवाओं से राष्ट्र और समाजहित में कार्य करने का संदेश दिया।

ममता जोगी और सरला जाखड़ ने छात्रावास प्रबंधन व गणमान्य नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
समारोह में तुलसीराम चोरड़िया, आदूराम जाखड़, भंवरलाल भोजक, तोलाराम जाखड़, सत्यनारायण जोगी, विमल भाटी, पूनम नेण, धर्माराम कुकणा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील सेरडिया ने किया तथा छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने आभार व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।