NEXT 28 अप्रैल, 2025। ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना 197वें दिन भी जारी है। तेज गर्मी में भी समिति के सदस्य लगातार प्रशासन से ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की मांग कर रहे हैं, ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। धरने में मदनलाल प्रजापत, राजेन्द्र प्रसाद, स्वामी रामकिशन गावड़िया, प्रकाश गांधी, कॉ जावेद बहलीम, रामनिवास बाना, हरिप्रसाद सिखवाल, उस्मान आरिफ, आमिर खोखर, सोनू धानिया सोनियासर, चांदराम कताला, सुरजा राम धानिया, नोपाराम, शेराराम, कोजाराम, मगाराम, राजूराम, लक्ष्मणराम, डूंगरराम, बिरजाराम, कालूराम, भैराराम और ओमप्रकाश शामिल रहे।

समिति सदस्यों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से न केवल चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित उपचार भी संभव होगा। धरने में शामिल लोग प्रशासन से जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन को और तेज कर सकते हैं। साथ ही, जन जागरूकता अभियान भी चलाने की योजना बनाई गई है, ताकि और अधिक लोग इस आंदोलन में जुड़ सकें।