NEXT 28 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास क्षेत्र में चोरों के बुलंद हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। मुख्य बाजार के पार्श्व में स्थित एक जैन समाज के बंद मकान में चोरों ने सेंध लगाई और नगदी, सोने-चांदी के गहनों समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश किया और कमरों में रखी अलमारी को भी तोड़ डाला। अलमारी में रखी नकदी और आभूषण लेकर चोर फरार हो गए। विशेष बात यह रही कि चोरों ने मुख्य दरवाजे के ताले को बाहर से इस प्रकार लटकाया कि देखने से मकान सुरक्षित प्रतीत हो रहा था।

पड़ोसियों को जब अनहोनी का आभास हुआ तो उन्होंने नजदीक जाकर देखा और चोरी की सूचना मकान मालिक नोरतमल बरड़िया के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पार्षद सुजाता बरड़िया, हेमराज बरड़िया, दिनेश करनाणी तथा पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

चोरी की इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। लगातार बढ़ती चोरियों से आमजन में गहरी चिंता और असुरक्षा की भावना पनपने लगी है।
