NEXT 28 अप्रैल, 2025। राजस्थान पुलिस विभाग ने मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए पाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) के पदस्थापन और दो अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षकों (DSP) के तबादले किए हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
जिन अधिकारियों को एसीबी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें सुधा पालावत को हनुमानगढ़, कालू वर्मा को बारां, विजय कुमार को सीकर, महावीर प्रसाद को जयपुर तथा विनोद कुमार को बीकानेर में पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा, विभाग ने दो अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षकों का भी तबादला किया है। महावीर प्रसाद शर्मा को बीकानेर से जयपुर और प्रेरणा शेखावत को बूंदी से जयपुर स्थानांतरित किया गया है। दोनों अधिकारी अब जयपुर में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।