NEXT 30 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के गांव रीड़ी के पास बीदासर रोड पर रविवार को एक पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक रीड़ी निवासी 18 वर्षीय भवानी पुत्र रामेश्वरलाल जाट घायल हो गया। सूचना मिलने पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल भेजा गया।

10 मिनट फाटक बंद, फाटक के नीचे से निकालकर पिकअप में शिफ्ट किया घायल
अस्पताल ले जाते समय बीदासर रोड स्थित रेलवे फाटक बंद मिला। एंबुलेंस को रुकना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को फाटक के नीचे से निकालकर दूसरी ओर खड़ी एक पिकअप में शिफ्ट किया। पिकअप चालक ने तत्परता दिखाते हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह फाटक लंबे समय से समस्या बना हुआ है। फाटक बंद होने से मरीज, गर्भवती महिलाएं और आपात स्थिति में फंसे लोग भारी परेशान होते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेलवे को यहां ओवरब्रिज की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न बनें।