NEXT 2 मई, 2025। वक़्फ़ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शाम श्रीडूंगरगढ़ में एक महत्त्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्थानीय भाजपा कार्यालय में सायं 5 बजे प्रारंभ होगा।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सीकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती तथा श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत शिरकत करेंगे। इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।
शहर भाजपा अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।