#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

MGSU की मुख्य परीक्षा दिसम्बर अंतिम सप्ताह में, एबीसी आईडी बनाना अभ्यर्थियों के लिए जरूरी

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT । 14दिसम्बर, 2024 । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (MGSU) की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही है। इस वर्ष पहली बार सभी अभ्यर्थियों के लिए एबीसी आईडी (Academic Bank of Credits ID) बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

बिना इस आईडी के परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, प्रो. राजाराम चोयल ने सभी कॉलेज प्रधानाचार्यों को यह निर्देश जारी किए हैं। यह कदम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देशानुसार उठाया गया है, जिससे छात्रों का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रखा जा सके और भविष्य में प्रमाणन प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।

  1. संभाग के 482 कॉलेजों में पढ़ने वाले लगभग 1.5 लाख विद्यार्थियों को यह आईडी बनानी होगी।
  2. पहली बार परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को यह अनिवार्य रूप से बनानी होगी।
  3. यह एक स्थायी अकाउंट होगा, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा जारी सभी परीक्षा परिणाम उपलब्ध होंगे।
  4. वेरिफिकेशन के दौरान यह प्रक्रिया को आसान बनाएगा।
  5. डिजीलॉकर पोर्टल या अन्य संबंधित पोर्टल के माध्यम से बनवाएं।
  6. आईडी बनाते समय यह सुनिश्चित करें कि आधार कार्ड, अंक तालिका, और अन्य व्यक्तिगत विवरण (जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि) एक समान हो।
    परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत जानकारी की शुद्धता सुनिश्चित करनी होगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group