NEXT 4 मई, 2025। टोंक श्री विश्वकर्मा समाज की ओर से माण्डकलां गांव में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार रहे, जिनका समाजजनों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और कलश यात्रा से हुई। इसके पश्चात विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

मुख्य अतिथि राज्यमन्त्री रामगोपाल सुथार ने कहा कि “भगवान विश्वकर्मा हमारे आराध्य हैं, जिन्होंने निर्माण और सृजन की संस्कृति को जन्म दिया। उनकी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आयोजन समाज में आत्मबल और आत्मगौरव को भी जाग्रत करता है।”

समारोह में जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पंवार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जांगिड़, तारानगर से राकेश जांगिड़, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष टोंक राजेंद्र पराणा, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष राजाराम जांगिड़ सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक सशक्तिकरण का आधार बताया।

समारोह के सफल आयोजन में आयोजक समिति के पदाधिकारियों और ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही। अंत में प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।