NEXT 5 मई, 2025। NH-11 पर हेमासर फांटा के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर एपीजे एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निजी वाहन से उप जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे हटवाया गया ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया।

