NEXT 14दिसम्बर, 2024। मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) के तहत शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आंगनबाड़ी में पार्षद एवं विभागीय अधिकारी द्वारा बच्चों को दुग्ध पिलाकर उद्घाटन किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू स्वामी ने बताया कि इस योजना के अनुसार 3 से 6वर्ष के बालक/बालिकाओं को सप्ताह में तीन दिन दुग्ध पिलाया जायेगा। शनिवार को उपखण्ड स्तर पर इस योजना का उद्दघाटन पार्षद रामसिंह जागीरदार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक सरिता सिहाग ने आंगनबाड़ी संख्या-18 में किया। इस अवसर पर पार्षद रामसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत योजना में शुरू किये जा रहे दुग्ध वितरण योजना का सभी वार्डवासियों को लाभ लेना चाहिए। क्योंकि दूध नन्हें बालक-बालिकाओं के लिए पौष्टिक आहार है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित सभी बालक- बालिकाओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं दूध पिलाया गया। इस दौरान आशा सहयोगिनी परमेश्वरी देवी एवं सहायिका पूजा देवी उपस्थित रही।
आंगनबाड़ी दूध वितरण योजना का हुआ शुभारम्भ, हफ्ते में तीन दिन मिलेगा दूध

Published on:
