#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर: मथुरा मार्केट में ज्वेलरी शॉप के बेसमेंट में सिलेंडर ब्लास्ट; 2 की मौत, कई फंसे; अवैध निर्माण बना हादसे की वजह

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 7 मई, 2025। बीकानेर शहर के बीचों-बीच स्थित मथुरा मार्केट की एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार दोपहर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि शॉप में रखा सामान उड़कर सड़क तक आ गया। अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर भी घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू जारी है।

अवैध निर्माण से बढ़ा खतरा: शॉप के नीचे दो फ्लोर का बेसमेंट, सुरक्षा के इंतजाम नहीं
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ, वह अवैध रूप से निर्मित थी। शॉप के नीचे दो मंजिला बेसमेंट है, जिसमें कई छोटी-छोटी ज्वेलरी वर्कशॉप चल रही थीं। वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। एलपीजी सिलेंडर का उपयोग तंग जगह में किया जा रहा था, जहां बड़ी संख्या में मजदूर काम करते थे।

मृतकों की पहचान नहीं, फायर ब्रिगेड और NDRF टीम भी तैनात
मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम भी पहुंच गई है। मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
इस हादसे ने नगर निगम और प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही को उजागर कर दिया है। अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सहकार एवं रोजगार उत्सव में बांटी गई खुशियां: बीकानेर के 298 युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का तोहफा🟢 अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई