NEXT 8 मई, 2025। पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। हालात को देखते हुए जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जोधपुर में कॉलेजों को भी बंद किया गया है। ये आदेश आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेंगे।
10 मई तक तीन एयरपोर्ट्स से बंद रहेंगे फ्लाइट ऑपरेशन
बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट ऑपरेशन्स रोक दिए गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से भी गुरुवार को पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीकी क्षेत्रों में जाने वाली चार फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां
मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
1037 किमी बॉर्डर सील, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जारी
राजस्थान की पाकिस्तान से लगती 1037 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं। एयरफोर्स की कॉम्बेट पेट्रोलिंग और बीएसएफ की ज़मीनी गश्त लगातार जारी है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है।
जीरो लाइन पर गोली चलाने की छूट, एंटी ड्रोन सिस्टम 24 घंटे सक्रिय
बीएसएफ जवान तारबंदी के गेट खोलकर जीरो लाइन पर गश्त कर रहे हैं। उन्हें हर संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई और गोली चलाने की अनुमति दी गई है। एंटी ड्रोन सिस्टम 24 घंटे काम कर रहा है।
पाक सीमा में सेना की हलचल तेज
बीकानेर के खाजूवाला से श्रीगंगानगर तक पाकिस्तान की सीमा में खारा टोबा, सिरदखली, रहिमयार खान, फोर्ट अब्बास, बहावलनगर समेत दर्जनों गांवों में पाकिस्तानी सेना का मूवमेंट तेजी से बढ़ा है। यहां भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती देखी जा रही है।
सरकार ने दिए आपदा प्रबंधन के निर्देश
गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में डॉक्टर, दवाइयां और ब्लड बैंक पूरी तरह तैयार रखें। पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त ईंधन स्टॉक हो। खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीमावर्ती गांवों के लिए आपात योजना तैयार रखने को कहा गया है। संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सोशल मीडिया पर सतर्कता, भड़काऊ कंटेंट पर सख्त कार्रवाई
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।