NEXT 8 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय बालिका के साथ ई-मित्र केंद्र पर छेड़खानी की वारदात सामने आई है। बालिका गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है और आधार कार्ड प्रिंट करवाने के लिए स्कूल से ही ई-मित्र केंद्र गई थी। इस दौरान वहां मौजूद संचालक श्रवण कुमार जाट ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना कर दी।
घटना से सहमी बालिका ने हिम्मत जुटाकर स्कूल पहुंचते ही शिक्षकों को पूरी बात बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन बालिका को साथ लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बालिका के बयान और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक को सौंपी गई है।