NEXT 8 मेज़ 2025। एसएफआई ने गुरुवार को आडसर बास स्थित भगत सिंह पार्क की बदहाल स्थिति को लेकर उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने पार्क के सौंदर्यीकरण और भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग उठाई।

नगरपालिका पर गंभीर आरोप
एसएफआई जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा ने कहा कि “पार्क कई वर्षों से उपेक्षित है और नगरपालिका ने शहरी योजना के तहत इसे कार्यस्थल बताकर फंड उठा लिया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।तहसील महासचिव प्रतीक शर्मा और तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद रेगर ने कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इस दौरान विवेक लावा, जगदीश रेगर, प्रतीक शर्मा, हर्ष शर्मा, कालूराम जाट, धनराज शर्मा, आदिल तंवर, पवन रेगर, ऋषभ रेगर, मनीष रेगर, सुमित्रा रेगर, आरती चौहान, दर्शन आसोपा, सुधीर शर्मा, नारायण नाथ, प्रकाश गांधी, रामकिशन गावड़िया, मदन प्रजापत, विक्की नायक सहित कई सदस्य मौजूद रहे।