#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ पालिका से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पालिका ने बना दिये सीकर और पाली के लोगों के पट्टे, 19 अवैध पट्टे होंगे रद्द, पढ़े पूरी और पुख्ता खबर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 9 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने भ्रष्टाचार का रसास्वादन इतनी उम्दा तरीके से किया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बेवासियों के पट्टे प्रशासन शहरों के संग अभियान में भले न बने हो परन्तु सीकर और पाली के निवासियों के पट्टे बनाकर धृष्टता का परिचय दिया है। आज सदन में स्वयं ईओ अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पट्टों पर भी शीघ्र अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए खारिज किया जाएगा और इसके साथ ही ईओ ने अवैध और नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए 19 पट्टों को खारिज करने की सहमति सदन से मांगी। इसलिए इस बार सदन में एक उम्मीद भरा उजास सभी को दिखाई दिया।

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कोरम पूरा होने के बाद बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई। सबसे पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत किशनाराम नाई को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।

बैठक में ईओ अविनाश शर्मा ने सदन के समक्ष बताया कि पूर्व में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से जो पट्टे जारी किए गए हैं, उन्हें रद्द करने के लिए सदन की स्वीकृति जरूरी है। उन्होंने एकल हस्ताक्षर से बने पट्टों, जोहड़ पायतान पर बने पट्टों और अन्य विवादित मामलों की जानकारी दी।

पार्षद सोहनलाल ओझा ने सुझाव दिया कि पालिका की सारी भूमि और संपत्तियों का विस्तृत ब्यौरा आमजन के समक्ष लाया जाए। पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख और पार्षद जगदीश गुर्जर ने अवैध पट्टे जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एसीबी जांच कराने का प्रस्ताव रखा।

खसरे नम्बर 1209/927 में बने कुल 19 अवैध पट्टों को खारिज किया जाएगा। ये कोर्ट के पीछे की तरफ बने हुए है जो निम्न है-
बाबुलाल/ पूर्णाराम मेघवाल बिग्गाबास, राजेश/ हरिराम जाट पिलानिया वार्ड नं 16, प्रभुराम/ भँवरलाल जाखड़ वार्ड नं 11, शारदा देवी/ प्रभुराम जाट वार्ड नं 11, इमरती देवी/ जयचंद्रराम जाट वार्ड नं 11, राजुदेवी/ पपुराम जाट वार्ड नं 11, चंद्रप्रकाश/महावीर प्रसाद ब्राह्मण वार्ड नं 14, सन्तोष देवी/किशोर जाट वार्ड 13, राजेन्द्र कुमार/ तोलाराम ब्राह्मण वार्ड 14, मुख्तार/ सदीक दमामी वार्ड नं 1, जयचंद/ जैसाराम जाट वार्ड 11, राजेश/हरिराम पिलानिया वार्ड 16, विवेक/ रामलाल प्रजापत वार्ड 19, धनेखान/ अकबर खान वार्ड 14, महादेव/शंकरलाल ब्राह्मण वार्ड 29, हनीफ/सादिक खां दमामी वार्ड 1, शहबाज/ मो. शाबिर तंवर वार्ड 22, राजाराम/पेमाराम जाट वार्ड 3, महेश/ भगीरथ मेघवाल वार्ड नं 15

दो गवाह, दोनों अनभिज्ञ, एफिडेविट देकर स्वीकार किया, एकल हस्ताक्षरित

गौरतलब है कि इन 19 पट्टों पर जिन दो गवाहों रामकुमारी पत्नी नोरंगलाल सुनार बिग्गाबास और मुमताज पुत्र गनिश्या काजी निवासी बिग्गा बास ने हस्ताक्षर किए है उन्हें पता भी नहीं है कि उनके गवाह रूप में पट्टा पत्रावलियों पर हस्ताक्षर है। हालांकि एक गवाह के अंगूठे की छाप है। दोनों गवाह 70 वर्ष से ऊपर के है। इन दोनों ने पालिका में एफिडेविट दिया है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और ये इन पट्टाधारकों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। इसके साथ ही ये सभी पट्टे एकल हस्ताक्षरित है। जिसमें तात्कालीन ईओ प्रदीप मीणा के हस्ताक्षर है।

पार्षद भरत सुथार ने गोचर भूमि पर वर्षों से रह रहे लोगों को स्वामित्व देने का मुद्दा उठाया, जबकि पार्षद रामसिंह जागीरदार ने पालिका की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। इसी दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर ने रेगर समाज व भार्गव समाज को छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव भी रखा।

पूर्व में खारिज किये गए 7 पट्टे

पुष्पा देवी /चनणमल बोहरा कालुबास, दिलीप कुमार/ ताराचन्द इंदौरीया आडसर बास, मोहनलाल/ पूर्णाराम प्रजापत आडसर बास, मोनिका/ दिलीप कुमार इंदौरिया आडसर बास, संतोष कुमार/ रेवंतमल नैण रिड़ी हाल आडसर बास, राजपाल/ विजयपाल जाट आडसर बास, कमल कुमार/ राधेश्याम नाई कालुबास के खसरे नम्बर 1067 में बने हुए 7 पट्टों को खारिज किया गया है।

बैठक में नानूराम कुचेरिया, पवन उपाध्याय, रज्जत आसोपा सहित कई पार्षद व पालिका अधिकारी मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सरपंच को हटाने पर हाईकोर्ट की रोक, अब यथास्थिति में होंगे काम🟢 श्रीडूंगरगढ़: हाईवे किनारे की लोहे की फेसिंग टूटी, गौवंश की आवाजाही से बढ़ा हादसों का खतरा, विधायक ने जताई नाराजगी🟢 जिले में शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे, हर छात्र और शिक्षक को सौंपा गया जिम्मा🟢 शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ‘School Safety Act’ की मांग, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन🟢 शुक्रवार को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई🟢 280 मरीजों की जांच, दवाइयां बांटी गईं; बीकानेर से आए डॉक्टरों ने दिया नि:शुल्क परामर्श