NEXT 9 मई, 2025। बाडेला निवासी हाल राजेडू निवासी सुशीला ने अपने पति और सास पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से कोर्ट में दायर परिवाद के बाद न्यायालय ने शेरुणा थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
परिवाद के अनुसार, सुशीला का विवाह 30 मार्च 2017 को प्रभुराम पुत्र मोहनराम जाट निवासी बाडेला के साथ हुआ था। शादी में परिजनों द्वारा सामर्थ्य अनुसार स्त्रीधन भी दिया गया। सुशीला का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही पति प्रभुराम और सास पुन्नीदेवी ने उस पर 2 लाख रुपये नकद और बाइक लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
जब उसने मांग पूरी नहीं की, तो उसके साथ मारपीट और मानसिक यातनाएं दी गईं। इस दौरान सुशीला को दो संतानें भी हुईं, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ना जारी रही। पीड़िता के अनुसार, 20 मार्च 2025 को उसे ससुराल से धक्के देकर निकाल दिया गया। इस दौरान ना तो बच्चों को साथ जाने दिया गया और ना ही स्त्रीधन सौंपा गया।
पीड़िता के परिजनों ने गांव में पंचायती कर मामला सुलझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी पक्ष सुलह को तैयार नहीं हुआ। अब कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शेरुणा पुलिस को FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।