NEXT 10 मई, 2025। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विधि रचनाकार परीक्षा के परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ की बेटी जैस्मीन खान ने प्रदेशभर में 5वीं रैंक हासिल की है। जैस्मीन, श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता साजिद खान व शिक्षिका नसीम बानो की पुत्री हैं।
जैस्मीन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और विधि सत्संग संस्था को दिया है। परीक्षा महज 9 पदों के लिए आयोजित हुई थी, जिसमें जैस्मीन की सफलता ने पूरे कस्बे को गर्व से भर दिया है।
जैस्मीन की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों व क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाइयों से नवाजा। कस्बे में इस सफलता को लेकर उत्साह का माहौल है।















