NEXT 10 मई, 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू होने के बावजूद पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी और शेलिंग (तोप और मोटर्रा) की खबरें सामने आई हैं। अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, और उधमपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सीमा पार से फायरिंग जारी है। राजौरी जिले में तोप और मोर्टार से भारी शेलिंग की गई है।
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद इस प्रकार की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। कई गांवों में लोग बंकरों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फायरिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ये कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। अगर इस समझौते का पालन नहीं हो रहा है तो यह केवल दिखावा बनकर रह जाएगा।”
रक्षा सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
सीजफायर उल्लंघन की यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने की कोशिशें की जा रही थीं। अब यह देखना अहम होगा कि केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय इस पर क्या रुख अपनाते हैं?