#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सामाजिक दायित्त्व का निर्वहन: शादी में भरा मायरा, श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने आपसी सहयोग से भेंट किए डबल बेड, फ्रिज, कूलर और 11 हजार नकद

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 11 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में मायरे की परंपरा को नई ऊर्जा देते हुए श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने एक बेटी की शादी में मिसाल कायम की। कस्बे के मोमासर बास निवासी अमित वाल्मीकि ने मोहल्ले की निरमा वाल्मीकि की आर्थिक स्थिति को लेकर जानकारी साझा की, जिसके बाद समाज के युवाओं और शिक्षकों ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया।

निरमा की मां का वर्षों पहले निधन हो चुका था और कुछ समय पहले ही उसके नानाजी का भी स्वर्गवास हो गया। वह अपने ननिहाल में रह रही थी और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। जैसे ही यह बात शिक्षाविद रमेश शर्मा को पता चली, उन्होंने विद्यालय के स्टाफ और अपने मित्रों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की प्राचार्य विमला गुर्जर सहित महावीर प्रसाद सारस्वत, पवन गोयतान, मुरलीधर स्वामी, सीताराम जाट, श्रवण पूनियां, रामावतार शर्मा, डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत (कृषि विभाग), घनश्याम सारस्वत, शिवप्रसाद तावणियाँ, हरिओम तावणियाँ, शूरवीर मोदी, मनोज कायल, प्रभुनाथ, जयचंद कायल, राजेश शर्मा, आईदान पारीक, कैलाश सारस्वत, एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, रमेश तावणियाँ, राजेश सारस्वत, हरीराम तावणियाँ, हेमंत शर्मा, सतीश पारीक, रमेश राजपुरोहित, अशोक राजपूत, महावीर तावणियाँ सहित अनेक लोगों ने मायरे में भेंट दी।

मायरे में दिए गए यह सामान
महावीर प्रसाद सारस्वत ने बताया कि निरमा को डबल बेड, फ्रिज, एलईडी टीवी, कूलर, अलमारी, बड़ी संदूक, मिक्सर ग्राइंडर, कुर्सियां, टेबल, आयरन, गैस चूल्हा, प्रेशर कुकर, अन्य बर्तन और दुल्हन के वेष-भूषा के साथ 11 हजार रुपये नकद भेंट किए गए।

समाज सेवा की अनूठी मिसाल
इस पुनीत कार्य में शामिल सभी युवाओं ने मिलकर यह सिद्ध किया कि समाज में यदि सहयोग की भावना जीवित रहे तो किसी भी जरूरतमंद को अकेलेपन का अहसास नहीं होने दिया जा सकता।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!