NEXT 12 मई, 2025। जिले में पहले खराब सामरिक परिस्थितियों के चलते स्थगित की गई राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा संचालित परीक्षाएं अब पुनः शुरू होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) डॉ. राम गोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि अब जिले की परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं, इसलिए परीक्षाओं को 13 मई 2025 से पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित किए जाने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि जिले में उत्पन्न हालातों के मद्देनजर 10 मई से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। अब छात्रों और विद्यालयों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षाओं की तैयारी पुनः सुचारु रूप से शुरू कर दें।
छात्रों को सलाह
शिक्षा विभाग ने छात्रों से अपील की है कि वे भ्रम की स्थिति में न रहें और अपने प्रवेश पत्र एवं पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित हों।