NEXT 13 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है। ठेकेदारी के भरोसे चल रही जलापूर्ति व्यवस्था अब पूरी तरह से कुप्रबंधन की भेंट चढ़ चुकी है। हालात ये हैं कि वार्ड 38 में पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है और लोग टैंकरों के भरोसे अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग को सूचना दी गई, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इससे नाराज होकर सोमवार को वार्डवासियों ने विभाग को ज्ञापन सौंपा और पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
‘हर घर जल’ वादे खोखले
वार्डवासियों ने कहा कि सरकार की ‘हर घर जल’ के वादे सिर्फ कागजों में ही साकार हो रहे है। जमीनी हकीकत यह है कि लोगों को टैंकर मंगवा कर महंगे दामों में पानी खरीदना पड़ रहा है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश, जगदीश तावनियाँ, सुगनाराम, मालचंद, चंपालाल, शिवरतन, सरोज देवी, लक्ष्मीनारायण सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल रहे। सभी ने जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।