NEXT 14 मई, 2025। परंपरागत कलाओं की सीमाओं को लांघते हुए आजकल ऐसे नए-नए हुनर उभर कर सामने आ रहे हैं, जिनकी न तो पहले कल्पना की गई थी और न ही उन्हें कोई मंच मिल पाया था। ऐसे ही अनूठे और नवाचारपूर्ण हुनरों को मंच देने के उद्देश्य से रंगत फाउंडेशन ने एक अभिनव पहल की है- हुनर।
‘हुनर: आपका, मंच हमारा’ की अवधारणा को साकार करते हुए रंगत फाउंडेशन ने इसका पहला संस्करण 25 अक्टूबर 2024 को दिवाली उत्सव – हुनर नाम से आयोजित किया था, जिसे शानदार सफलता मिली। अब इसका दूसरा संस्करण ग्रीष्म उत्सव – हुनर के रूप में शीघ्र ही आयोजित होने जा रहा है।
इस बार हुनर-2 की ब्रांड एम्बेसडर होंगी मिस मूमल 2023 और सांस्कृतिक आइकन गरिमा विजय। बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां इस आयोजन की प्रमोटर के रूप में जुड़ेंगी।
रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने जानकारी दी कि इस आयोजन में स्टेज व नॉन-स्टेज दोनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को भागीदारी का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में कोई भी हुनर- चाहे वह गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, जादू, माइम, हस्तकला या कोई अन्य रचनात्मक कौशल हो, प्रस्तुत किया जा सकता है। केवल अश्लील, फूहड़ और भारतीय संस्कृति के विरुद्ध जाने वाले विषयों पर रोक रहेगी।
प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को ‘उत्कृष्ट कला सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार ब्रांड एम्बेसडर गरिमा विजय के हाथों दिए जाएंगे। कुछ चुनिंदा कलाकारों को आगामी वीडियो एल्बम्स में भी अवसर मिलेगा, हालांकि यह चयन प्रतियोगिता से स्वतंत्र होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल है- इच्छुक प्रतिभागी अपना पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज पर या WhatsApp नंबर 7014330731 पर भेज सकते हैं।
तो यदि आपके पास कोई अनोखा हुनर है, जिसे दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं, तो यह मंच सिर्फ आपके लिए है।