#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बड़ी ख़बर : बीकानेर में होगा ग्रीष्म उत्सव हुनर सीजन 2, अगर है आपमें किसी भी प्रकार का टैलेंट तो यह उत्सव है आपके लिए, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, पढ़ें ख़बर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 14 मई, 2025। परंपरागत कलाओं की सीमाओं को लांघते हुए आजकल ऐसे नए-नए हुनर उभर कर सामने आ रहे हैं, जिनकी न तो पहले कल्पना की गई थी और न ही उन्हें कोई मंच मिल पाया था। ऐसे ही अनूठे और नवाचारपूर्ण हुनरों को मंच देने के उद्देश्य से रंगत फाउंडेशन ने एक अभिनव पहल की है- हुनर

हुनर: आपका, मंच हमारा’ की अवधारणा को साकार करते हुए रंगत फाउंडेशन ने इसका पहला संस्करण 25 अक्टूबर 2024 को दिवाली उत्सव – हुनर नाम से आयोजित किया था, जिसे शानदार सफलता मिली। अब इसका दूसरा संस्करण ग्रीष्म उत्सव – हुनर के रूप में शीघ्र ही आयोजित होने जा रहा है।

इस बार हुनर-2 की ब्रांड एम्बेसडर होंगी मिस मूमल 2023 और सांस्कृतिक आइकन गरिमा विजय। बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां इस आयोजन की प्रमोटर के रूप में जुड़ेंगी।

रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने जानकारी दी कि इस आयोजन में स्टेज व नॉन-स्टेज दोनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को भागीदारी का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में कोई भी हुनर- चाहे वह गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, जादू, माइम, हस्तकला या कोई अन्य रचनात्मक कौशल हो, प्रस्तुत किया जा सकता है। केवल अश्लील, फूहड़ और भारतीय संस्कृति के विरुद्ध जाने वाले विषयों पर रोक रहेगी।

प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को ‘उत्कृष्ट कला सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार ब्रांड एम्बेसडर गरिमा विजय के हाथों दिए जाएंगे। कुछ चुनिंदा कलाकारों को आगामी वीडियो एल्बम्स में भी अवसर मिलेगा, हालांकि यह चयन प्रतियोगिता से स्वतंत्र होगा।

पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल है- इच्छुक प्रतिभागी अपना पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज पर या WhatsApp नंबर 7014330731 पर भेज सकते हैं।

तो यदि आपके पास कोई अनोखा हुनर है, जिसे दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं, तो यह मंच सिर्फ आपके लिए है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!