NEXT 15 मई, 2025। स्थानीय बाजार स्टैंड पर इन दिनों विकास कार्य तेजी से चल रहा है। बस स्टैंड की चारदिवारी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही बस स्टैंड की अव्यवस्थित स्थिति में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर के मार्गदर्शन में महत्त्वपूर्ण पहल की गई।


स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद कई अस्थायी रेहड़ी-ठेले चालकों ने स्वेच्छा से अपने ठेले और रेहड़ियां हटा लीं, जिससे नागरिक जागरूकता की मिसाल देखने को मिली। इस पहल से न केवल स्टैंड पर अव्यवस्था कम हुई, बल्कि वहां साफ-सफाई भी करवाई गई, जिससे आमजन को राहत मिली।