NEXT 15 मई, 2025। क्षेत्र के गांव सातलेरा में एनएच के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खामी के चलते गांव की एकमात्र कुएं से जलापूर्ति ठप हो गई है। इससे भीषण गर्मी के दौर में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को ट्रांसफॉर्मर के एक फेस में बिजली नहीं आने के कारण पानी की मोटर बंद हो गई। इससे कुएं से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। गांव में कई घरों में पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में यह कुआं ही जलापूर्ति का मुख्य स्रोत है। ट्रांसफॉर्मर की खराबी के चलते बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को खासी दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर की तकनीकी खामी को ठीक कर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए।