NEXT 15 मई, 2025। एनएच-11 पर हेमासर गांव के पास 5 मई को हुए सड़क हादसे में घायल एर्टिगा चालक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह (पुत्र कान सिंह) निवासी बम्बलू के रूप में हुई है।
मृतक के भाई विक्रमसिंह ने बताया कि वीरेंद्र सिंह ड्राइविंग का काम करता था और 5 मई को विक्रम सिंह, रामपाल सिंह और भानीराम के साथ श्रीडूंगरगढ़ जा रहा था। हेमासर के पास सामने से आ रहे एक डम्पर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एर्टिगा को टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक के ताऊ के बेटे विक्रम सिंह ने डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डम्पर चालक ने गलत दिशा से आकर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए यह हादसा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।