NEXT 15 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गौमाता भंडारा गौशाला समिति को समाजसेवियों ने गौसेवा के लिए खल और मोठ चुरी भेंट कर पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। समिति सदस्य बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से गौशाला को 40 बैग खल एवं 40 बैग मोठ चुरी प्रदान करवाए गए।
तुलसीराम चौरड़िया ने बताया कि इस सेवा कार्य में पुरखचंद मांगीलाल डागा, प्रकाशचंद गौरव सामसुखा, शुभकरण राजेश कुमार डाकलिया, उदयचंद महेंद्र कुमार पुगलिया, रतनचंद सुरेश कुमार जैन, मांगीलाल सुभाष सिंघी, भीखमचंद विकास नवलखा, मेघराज हनुमान मल सिंघी, माणकचंद पंकज डागा तथा धनराज विक्रम मालू का सहयोग रहा।
गौशाला समिति की ओर से सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया गया। समिति ने इसे गौसेवा के प्रति समाज की जागरूकता और समर्पण का प्रतीक बताया।