NEXT 15 मई, 2025। क्षेत्र के गांव सातलेरा में एनएच के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खामी के चलते गांव की एकमात्र कुएं से जलापूर्ति ठप हो गई थी जिसके कारण इस भीषण गर्मी के दौर में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

NEXT द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या को मुख्य रूप से अपने पोर्टल के माध्यम से उठाया गया। खबर प्रकाशन के साथ ही विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा त्वरित रूप से समस्या का संज्ञान लिया गया और टीम ने मौके पर जाकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाई। लगभग 3:30 बजे तक लाइन सुचारू हुई और जलापूर्ति निर्बाध हुई।
ग्रामीणों ने इसलिए विद्युत विभाग सहित NEXT का आभार जताया।