NEXT 16 मई, 2025। स्थानीय न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता सोहननाथ सिद्ध को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर बार संघ सदस्यों सहित अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर है। श्रीडूंगरगढ़ बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने पूरे बार संघ की ओर से बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एडवोकेट सोहननाथ सिद्ध लम्बे समय से वकालत के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं और आमजन को न्याय दिलाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। उनके अग्रज एडवोकेट पूनमचंद मारू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहननाथ सिद्ध एक गंभीर एवं न्यायप्रिय अधिवक्ता हैं, जो सदैव जनहित के मामलों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं।
नवनियुक्त अपर लोक अभियोजक के रूप में उनकी नियुक्ति से न्यायालयीन कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं प्रभावी प्रतिनिधित्व की उम्मीद की जा रही है।