NEXT 18 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। रविवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

कलक्टर ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें और कोई भी कर्मचारी-अधिकारी 22 मई तक अवकाश पर नहीं जाएगा, न ही मुख्यालय छोड़ेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी तैयारियों की समीक्षा के लिए बीकानेर आ चुके हैं। कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर 19 मई से जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष काम करने लगेगा, जो 24 घंटे सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा।
गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर पेयजल, ओआरएस, दवाइयों और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा, पास व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और विद्युत आपूर्ति जैसे बिंदुओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।