#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

PM मोदी की बीकानेर यात्रा : जिला कलक्टर ने की अधिकारियों की बैठक, कहा-22 मई तक कोई छुट्टी नहीं

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। रविवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

कलक्टर ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें और कोई भी कर्मचारी-अधिकारी 22 मई तक अवकाश पर नहीं जाएगा, न ही मुख्यालय छोड़ेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी तैयारियों की समीक्षा के लिए बीकानेर आ चुके हैं। कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर 19 मई से जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष काम करने लगेगा, जो 24 घंटे सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा।

गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर पेयजल, ओआरएस, दवाइयों और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा, पास व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और विद्युत आपूर्ति जैसे बिंदुओं की भी समीक्षा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विदाई से पहले SDM उमा मित्तल पहुंचीं साध्वीश्रीजी के उपपात्त में, मंगल पाठ श्रवण किया🟢 13 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास जयंती, प्रतिभा सम्मान भी होगा