NEXT 19 मई, 2025। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के हाल ही में बीकानेर दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना में जिले के सभी राजस्व गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 20 मई (मंगलवार) से शुरू होकर आगामी 10 दिनों तक चलेगा।
जिला परिषद की ओर से सभी विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान गांवों की गलियों, नालियों, सड़कों और आम स्थानों की विशेष सफाई कराई जाएगी।
प्रत्येक घर से होगा कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालयों की होगी सफाई
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पहले से जारी टेंडर व्यवस्था के तहत घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जाएगा। साथ ही सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
प्लास्टिक मुक्त गांवों की दिशा में कदम
अभियान के तहत ग्रामीणों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सोखते गड्ढों की सफाई, बंद सीवर लाइनों की मरम्मत और तरल कचरा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
गांवों में बनेगा स्वच्छता का सकारात्मक माहौल
इस 10 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और गांवों में स्वच्छ वातावरण तैयार करना है, ताकि लोग साफ-सफाई को अपनी आदत बना सकें।