NEXT 19 मई, 2025। कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान इन दिनों पूरे जोश के साथ जारी है। विधायक ताराचंद सारस्वत व ईओ अविनाश शर्मा के निर्देशन में पालिका कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए देर रात तक कर्मचारियों को सड़कों और गलियों में झाड़ू लगाते देखा गया।


स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि पालिका की टीम पूरी निष्ठा के साथ कार्य में जुटी हुई है। सफाई को लेकर किसी तरह की कोताही न हो, इसके लिए एसआई गुर्जर मौके पर निगरानी कर रहे हैं।
गुर्जर ने आमजन और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि नालियों और सड़कों में कचरा न फेंके। स्वच्छता सिर्फ सरकार या पालिका की नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। “हमारा कस्बा – हमारी जिम्मेदारी” के संदेश को आत्मसात करते हुए हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए।
