#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान का इतिहास: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष जानकारी। NEXT की पेशकश। पार्ट- 13

By Next Team Writer

Updated on:

📜 राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्य

राजस्थान का गौरवशाली इतिहास अनेक उल्लेखनीय तथ्यों से भरा हुआ है।
राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम जार्ज थॉमस ने सन् 1800 ई. में किया था।

  • ऋग्वेद में राजस्थान को ब्रह्मवर्त कहा गया है।
  • रामायण में इसे मारुकांतर नाम से जाना गया है।

राजस्थान से जुड़े दो महत्वपूर्ण दिन इस प्रकार हैं:

  • 1 नवम्बर – राजस्थान स्थापना दिवस
  • 30 मार्च – राजस्थान दिवस (1949 में इसी दिन राजस्थान का एकीकरण प्रारंभ हुआ था)

अन्य ऐतिहासिक तथ्य:

  • वन अधिनियम पारित करने वाली प्रथम रियासत – अलवर (1935)
  • राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत – टोंक
  • रियासती विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली प्रथम रियासत – बीकानेर
  • रियासती विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली अंतिम रियासत – धौलपुर
  • राजस्थान रियासती विभाग के अध्यक्ष – सरदार वल्लभभाई पटेल
विषय विवरण
राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम जार्ज थॉमस द्वारा, वर्ष 1800 ई.
ऋग्वेद में उल्लेख राजस्थान को ब्रह्मवर्त कहा गया
रामायण में उल्लेख राजस्थान को मारुकांतर कहा गया
स्थापना दिवस 1 नवम्बर
राजस्थान दिवस 30 मार्च (1949 में एकीकरण प्रारंभ)
एकमात्र मुस्लिम रियासत टोंक
विलय पत्र पर हस्ताक्षर – प्रथम बीकानेर
विलय पत्र पर हस्ताक्षर – अंतिम धौलपुर
रियासती विभाग के अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल
वन अधिनियम पारित – प्रथम रियासत अलवर (1935)

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विदाई से पहले SDM उमा मित्तल पहुंचीं साध्वीश्रीजी के उपपात्त में, मंगल पाठ श्रवण किया🟢 13 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास जयंती, प्रतिभा सम्मान भी होगा