NEXT 20 मई, 2025। प्रधानमंत्री की बीकानेर में प्रस्तावित सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं इसे लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज़ हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और क्षेत्रीय युवा नेता हरीराम बाना ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को ग्राम स्तर पर प्रभारी बनाया जा रहा है और बसों का इंचार्ज भी नियुक्त किया जा रहा है। बाना ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए ऐसे आदेशों को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
हरीराम बाना ने पत्र में लिखा है कि बीकानेर जिले के विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े कर्मचारियों को ग्रामवार प्रभारी बनाकर राजनीतिक सभा में लोगों को लाने का जिम्मा सौंपा जा रहा है। साथ ही, सरकारी कर्मचारियों को बसों की जिम्मेदारी देकर इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो स्पष्ट रूप से सेवा नियमों और संविधान की भावना के विरुद्ध है।
बाना ने कहा कि किसी भी राजनीतिक रैली के लिए सरकारी मशीनरी का इस प्रकार उपयोग करना लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारियों को राजनीति से दूर रहना चाहिए और संविधान की मर्यादाओं के अनुरूप तटस्थ भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी अमले का किसी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए उपयोग न हो।