NEXT 21 मई, 2025। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम कल, गुरुवार शाम 5 बजे जारी करेगा। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) और कला (Arts) तीनों संकायों का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा।
परीक्षा में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या:
- कुल पंजीकृत विद्यार्थी: 8,93,616
- विज्ञान संकाय: 2,73,984
- वाणिज्य संकाय: 28,250
- कला संकाय: 5,87,475
- वरिष्ठ उपाध्याय: 3,907
90% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए अवसर:
जिन विद्यार्थियों के 90% या उससे अधिक अंक आए हैं, वे अपनी:
- नाम,
- मार्कशीट (रिजल्ट फोटो),
- और स्वयं की फोटो
NEXT को व्हाट्सएप नंबर 9414527266 पर भेज सकते हैं। ऐसे मेधावी विद्यार्थियों का फोटो और नाम NEXT के पोर्टल और ई-पेपर में प्रकाशित किया जाएगा।