NEXT 22 मई, 2025। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर के बीच नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह रेलसेवा 26 मई से शुरू होगी।
ट्रेन शेड्यूल इस प्रकार है:
- गाड़ी संख्या 21903: बान्द्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए हर सोमवार रात 11:25 बजे रवाना होगी और मंगलवार शाम 8:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 21904: बीकानेर से बान्द्रा टर्मिनस के लिए हर बुधवार सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह 6:45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक।
22 डिब्बों वाली होगी यह रेलसेवा
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें 2 सेकंड एसी, 18 थर्ड एसी इकोनॉमी और 2 पॉवरकार शामिल रहेंगे।
रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन के शुरू होने से राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।