NEXT 24 मई, 2025। क्षेत्र के रिड़ी गांव की होनहार छात्रा दिव्या भारद्वाज ने 12वीं (कला संकाय) कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिव्या, रामानन्द भारद्वाज की पुत्री हैं और उनकी इस उपलब्धि से परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
दिव्या के दादा सत्यनारायण भारद्वाज सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय एक प्रतिष्ठित नाम हैं। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र ही नहीं, पूरे बीकानेर जिले में उन्होंने समाजसेवा के कई कार्य कर एक अलग पहचान बनाई है। रिड़ी गांव सहित आसपास के इलाकों में उनके प्रयासों से कई विकास कार्य सम्पन्न हुए हैं।
दिव्या ने बातचीत में बताया कि उनके दादा हमेशा उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता और निरंतर प्रयास के लिए प्रेरित करते हैं। “दादाजी का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने गांव और क्षेत्र का गौरव बढ़ाना चाहती हूं।”
दिव्या की इस सफलता पर शिक्षकों, मित्रों और ग्रामीणजनों ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।