NEXT 24 मई, 2025। केदारनाथ धाम में शनिवार को बीकानेर से आई देश की विख्यात पर्वतारोही सुषमा बिस्सा और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। VIP दर्शन के विरोध और सामान्य लाइन में लगने के कारण कुछ स्थानीय लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, मारपीट की और मोबाइल तक तोड़ डाला।
सुषमा बिस्सा एवरेस्ट फतह करने वाली देश की अग्रणी महिला पर्वतारोहियों में शामिल हैं। पर्वतारोही मगन बिस्सा की पत्नी सुषमा बिस्सा बीकानेर से 35 लोगों के जत्थे के साथ केदारनाथ यात्रा पर गई थीं।
उनके बेटे रोहिताश बिस्सा ने फोन पर बताया कि शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे वे मंदिर के सामान्य दर्शन के लिए लाइन में लगे थे। करीब 10 घंटे बाद जब मंदिर के पट तक पहुंचे तो अचानक पट बंद कर दिए गए।
VIP दर्शन के नाम पर अव्यवस्था
रोहिताश के अनुसार, ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रुपए देकर VIP दर्शन कर लिए, लेकिन सुषमा बिस्सा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने और उनके बेटे ने लाइन तोड़कर दर्शन करने वालों का विरोध किया, तो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ा, मुंह पर मारा
मारपीट के दौरान रोहिताश ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो एक व्यक्ति ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और सुषमा बिस्सा के मुंह पर मार दिया, जिससे वे घायल हो गईं। रोहिताश के हाथ की एक अंगुली भी चोटिल हुई, जिससे खून बहने लगा।
सुरक्षा बल मौके पर, लेकिन कार्रवाई नहीं
घटना के समय मौके पर सुरक्षा बल तैनात थे। एक युवक को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया, लेकिन वह वहां से फरार हो गया। केदारनाथ ट्रस्ट और सुरक्षा एजेंसियों से शिकायत के बावजूद अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पूरा परिवार पर्वतारोही, राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े हैं
सुषमा बिस्सा देश की जानी-मानी महिला पर्वतारोही हैं और बच्छेंद्री पाल के साथ एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं। उनके पति दिवंगत मगन बिस्सा और बेटा रोहिताश बिस्सा भी पर्वतारोही हैं। यह परिवार युवाओं को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण देता है।
श्रद्धालुओं में रोष
घटना के बाद श्रद्धालुओं में रोष है और केदारनाथ में दर्शन व्यवस्था तथा सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। VIP दर्शन की व्यवस्था और सामान्य दर्शन के नाम पर हो रही अव्यवस्था को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।