रविवार को रोड रोलर से रौंदे गए सीज साइलेंसर, युवाओं को दी चेतावनी -स्टाइल के चक्कर में न बनाएं सड़क को स्टंट शो
NEXT 25 मई, 2025। स्टाइल के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के लिए बीकानेर ट्रैफिक पुलिस ने एक सख्त संदेश दिया है। जनवरी 2025 से अब तक सीज किए गए करीब 140 बुलेट मोटरसाइकिलों के कस्टम साइलेंसर और 30 प्रेशर हॉर्न को रविवार को एक रोड रोलर से कुचलकर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई अदालत की अनुमति के बाद की गई।
रानी बाजार ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जब्त साइलेंसरों की लाइन लगाई गई और फिर एक भारी भरकम रोड रोलर को उनके ऊपर चलाकर नष्ट कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए आम लोग भी जुटे और युवाओं को इससे एक बड़ा सबक मिला।
ट्रैफिक पुलिस का सख्त संदेश: स्टाइल नहीं, सुरक्षा जरूरी
यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि कई युवा बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवा लेते हैं जिससे तेज पटाखों जैसी आवाज आती है। यह कानूनी रूप से प्रतिबंधित है और ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ आम लोगों को डराने जैसा भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सवारी ‘कूल’ नहीं बल्कि खतरनाक है।
युवाओं से अपील- नियम तोड़ना बहादुरी नहीं
स्टाइल दिखाना बुरा नहीं, लेकिन नियमों का उल्लंघन कर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालना कतई ठीक नहीं। सड़कें स्टंट का मंच नहीं हैं। बाइक चलाओ, लेकिन जिम्मेदारी के साथ। फर्जी साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं, बल्कि समाज के लिए भी परेशानी का सबब बनते हैं।
फिर चलेगा अभियान
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आगे भी इस तरह के साइलेंसर और हॉर्न के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। युवाओं से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों में केवल अधिकृत साइलेंसर ही लगवाएं और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों से दूरी बनाएं।