NEXT 26 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ का 144वां स्थापना दिवस समारोह रविवार रात कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति और लोक संस्कृति की झलक ने कस्बेवासियों को देर रात तक बांधे रखा।


स्थानीय निकाय नगरपालिका द्वारा आयोजित समारोह में विधायक ताराचंद सारस्वत, राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार व पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

कार्यक्रम में लोक कलाकार छोटूसिंह रावणा और हनुमान कुदाल ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं राहुल चक्रधारी की टीम ने ‘अघोरी नृत्य’ की दमदार प्रस्तुति देकर माहौल को रोमांचित कर दिया।

स्थापना दिवस पर कस्बे में विशेष उत्साह देखा गया। पूरा आयोजन क्षेत्रीय लोक संस्कृति और परंपराओं की जीवंत झलक बना रहा। लोग परिवार सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और देर रात तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेते रहे।
